कर्नाटक रेलवे पुलिस को बेंगलुरू में ट्रेन के एसी डिब्बे के कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव मिला. पुलिस के अनुसार, प्रशांति एक्सप्रेस ट्रेन भुवनेश्वर से येलहंका आ रही थी, जब यात्रियों ने कूड़ेदान में बच्चे को देखा तो उन्होंने रेलवे अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे स्टेशन डॉक्टर ने बताया कि जन्म के तीन से चार घंटे बाद नवजात शिशु की मौत हो गई.
शव को तुरंत बेंगलुरु के रामैया अस्पताल भेज दिया गया. शिशु को सफेद कपड़े में लपेटकर कूड़ेदान में फेंक दिया गया था. सिगरेट के पैकेट और पान मसाले के कवर के बीच पड़े शिशु को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. संदेह है कि शिशु की मौत कूड़ेदान में हुई या फिर उसे मारकर फेंका गया. यशवंतपुर रेलवे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. रेलवे एसपी सौम्यलता ने कहा कि आगमन के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी कि आखिर हुआ क्या था. घटना के बारे में अभी और जानकारी सामने आनी बाकी है.
More Stories
कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, लोगों ने बालकनी से लगाई छलांग, 14 लोगों की मौत!
गुजरात; पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 17 मजदूरों की दर्दनाक मौत, सभी मजदूर मध्य प्रदेश की निवासी; CM मोहन ने जताया दुख!
झारखंड: साहिबगंज में दो मालगाड़ियों में टक्कर, इंजन के उड़े परखच्चे, दो की मौत