विक्रम विश्वविद्यालय की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हालत यह हो गई है कि अब गर्ल्स हॉस्टल भी सुरक्षित नहीं है। दो दिन से बॉयज हॉस्टल के छात्र यहां आकर छात्राओं को रेप करने, जान से मारने, उठा ले जाने और हॉस्टल में आग लगा देने की धमकी दे रहें है। खास बात यह है कि यह सारा घटनाक्रम गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन के सामने ही हुआ। छात्राओं का आरोप है कि वार्डन ने ही छात्रों को गर्ल्स हॉस्टल के गेट से अंदर प्रवेश कराया था। छात्राओं ने माधवनगर थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना रविवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की है, जब विक्रम विश्वविद्यालय के विद्योत्तमा गल्र्स होस्टल में अचानक 25-30 छात्र हंगामा करने लगे। छात्राओं को गालियां देते हुए उन्हें उठा ले जाने, जान से मारने और रेप करने तक की धमकी देने लगे। यह देख छात्राएं बहुत घबरा गईं और परेशान हो गई। छात्राओं का कहना है कि होस्टल की वार्डन निवेदिता वर्मा ने भी छात्रों को रोका नहीं, उन्हें होस्टल के भीतर जाने दिया, वहां तैनात गार्ड भी लड़कों को रोक नहीं पाया। साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी कई दिनों से बंद हैं।
ये है घटनाक्रम
गल्र्स होस्टल की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट किया था। इस पर शालिग्राम होस्टल के छात्र सौरभ पंडित द्वारा अनावश्यक टिप्पणी की गई। इसके बाद उस पोस्ट से संबंधित छात्राओं ने भी उसका जवाब उसी अंदाज में दे दिया, जिससे वे लोग आक्रोशित हो गए। लगभग 20 से 25 लड़कों ने विद्योत्तमा गल्र्स होस्टल में आकर छात्राओं को धमकी दी तथा काफी देर तक हंगामा किया। वार्डन ने लड़कों को वहां से डांटकर भगा दिया, इसके कुछ देर बाद उन्हीं 20 से 25 लड़कों को वार्डन निवेदिता वर्मा लड़कियों से बातचीत के लिए होस्टल में लेकर आईं। बातचीत के दौरान बहस हो गई। छात्रों ने छात्राओं के चरित्र को लेकर टिप्पणियां कीं।
छात्राओं ने सुनाई आपबीती
गल्र्स होस्टल की छात्राओं ने कहा कि बातचीत के दौरान हमारी वार्डन ने उन छात्राओं की बात सुनी, हमारा साथ नहीं दिया। अमन पांडे नामक छात्र ने हमारे साथ बदतमीजी की और हिंसा करने लगा। लगभग सभी छात्रों ने छात्रावास में घुसकर हमारे ऊपर हमला करने का प्रयास किया। धमकी दी कि छात्रावास में आग लगा देंगे।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु