अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वाहन रैली निकाली। अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने बताया कि वाहन रैली में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान शहरों में जगह-जगह पर हनुमान चालीसा केंद्र बनाने की बात कही गई।
वाहन रैली सामाजिक न्याय परिसर से शुरू हुई, जो कोयला फाटक, बियाबानी चौराहा, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, सतीगेट, नई सड़क, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा माता चौराहा से शहीद पार्क और टावर चौक पर सामूहिक हनुमान चालीसा के बाद समाप्त हुई। राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया के निर्देश पर जगह-जगह चौराहा पर हनुमान चालीसा का पाठ केंद्र बनाया जाएगा।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद मालवा प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष मंगलनाथ महंत ओम भारती, मालवा प्रांत संगठन महामंत्री संजय यादव, जिलाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री उदयसिंह राणा, जिला महामंत्री भूपेंद्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु