उज्जैन जिले में इन दिनों 13 मई 2024 को होने वाले मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता शपथ के साथ ही विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से खाचरोद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आफीसर सिंह गुर्जर ने अमले के साथ बैल गाड़ी पर बैठकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। उन्होंने बैलगाड़ी पर सवार होकर ग्रामीण अंदाज में 13 मई को शत प्रतिशत मतदान के लिए ग्राम पंचायत घिनोदा में मतदाताओं को जागरूक करते हुए एक एक वोट का महत्व बताया उन्होंने मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार व कर्तव्य बताते हुए कहा कि आगामी 13 मई को सभी अपने अपने मत का प्रयोग जरूर करें।
बता दें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी मृणाल मीणा के निर्देश के पालन में स्वीप अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जारी है। 13 मई को जिले में मतदान होना है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु