राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां आपसी रंजिश के चलते मौत का खुनी मंजर देखने को मिला है। दरअसल राजधानी भोपाल के नजीराबाद में दो सरपंचों के बीच हुए विवाद में ट्रैक्टर चढ़ाकर दो लोगों को मार डाला गया। साथ ही घायल हुए लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि गुरुवार सुबह 10 बजे पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवार के लोग आमने-सामने आ गए। कुल्हाड़ी, सब्बल और डंडे लेकर एक-दूसरे के खून के प्यासे पूरी आक्रामकता के साथ मारने के लिए टूट पड़े। घटना शुक्ला गांव की है। सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों परिवार में पुराना विवाद चला आ रहा है। दोनों ओर से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें हमीदिया लाया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
नजीराबाद टीआई हरिशंकर वर्मा ने बताया कि, ‘शुक्ला गांव में मांगीलाल गुर्जर पूर्व सरपंच के परिवार से है। रंगलाल और जसमल वर्तमान सरपंच के परिवार से थे। मांगीलाल गुर्जर के एक रिश्तेदार ने रंगलाल और जसमल गुर्जर को ट्रैक्टर से कुचल डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें बैसरिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से हमीदिया रेफर किया गया है।’
More Stories
MP; इंदौर में डेढ़ माह के बच्चे का गला रेतकर हत्या, माँ पर शक!
इंदौर में महिला ने की पिता-भाई के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या!
इंदौर में ढाबा संचालक की हत्या, पान थूकने की बात पर हुआ था विवाद…