V India News

Web News Channel

उज्जैन; प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में CM ने किया रोड शो…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कह कि कांग्रेस पार्टी चुनाव तो भारत में लड़ती है, लेकिन इनके लिए समर्थन पाकिस्तान से आता है।

शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में रोड शो किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल चौराहे से खुले रथ पर सवार होकर गोपाल मंदिर होते हुए छत्री चौक, सती मंदिर, कंठाल चौराहे तक जनता का अभिवादन किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। रोड शो मार्ग पर आधा सैकड़ा स्थानों पर मंच लगाकर विभिन्न सामाजिक और अन्य संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 3 किमी लंबे रोड शो में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी का अभिवादन किया।

गूंजे फिर एक बार मोदी सरकार के नारे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रोड शो के दौरान यात्रा मार्ग की दोनों तरफ की सड़कें पूरी तरह से भगवा रंग में रंगी नजर आईं। महिलाएं भगवा दुपट्टा,  पुरुष और युवा केसरिया पगड़ी में हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री का स्वागत करने पहुंचे थे। कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे से ही मुख्यमंत्री की लोगों ने आरती की और कहीं साफा तो कहीं माला और धार्मिक पुस्तकें भेंटकर स्वागत किया। रोड शो में उमड़े जनसैलाब ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर पुष्पवर्षा कर फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार के नारे लगाते रहे। मुख्यमंत्री भी हजारों की संख्या में रोड शो में आए लोगों का अभिवादन करते रहे।