उज्जैन के पास उन्हेल में एक लोडिंग ऑटो बिना ड्राइवर के चलने लग जाता है। पुलिस को पता लगा कि ऑटो ड्राइवर गाड़ी को चालू हालत में खड़ा कर गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक पर मामला दर्ज कर तीन हजार रुपए का फाइन लगाया है। मामला दो दिन पहले का है, विडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने एक्शन लिया है।
दरअसल थाना उन्हेल क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के सामने नागदा – उज्जैन रोड पर बुधवार को लोडिंग ऑटो अपने आप चलने लगा था। लोडिंग ऑटो के अंदर और ऊपर टेंट का सामान रखा हुआ था। कुछ देर बाद एक व्यक्ति चालू लोडिंग ऑटो को दौड़ते हुए ऑटो में बैठकर बंद करते दिखाई दे रहा था।
वीडियो सामने आने पर पुलिस ने तलाश की तो ऑटो क्रमांक एम.पी. 13.एल. 2261 उज्जैन के बुरहानउद्दीन निवासी केडी गेट 151 सांई की मोहल्ला उज्जैन का होना पाया गया। घटना में ड्राइवर ऑटो चालू कर छोड़ गया था, जिससे कोई बडी दुर्घटना भी हो सकती थी। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर जीवाजीगंज थाने पर जब्त कर लिया है।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!