उज्जैन; पेड़ के नीचे बैठे वृद्ध को कार चालक ने कुचल दिया। लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि नीमच का रहने वाला राज गडिया (60) पिता उमसिंग सोलंकी कार्तिक मेला ग्राउंड के पास पारदी डेरे में आया था। वह पेड़ के नीचे बैठा था, उसी दौरान तेजगति से कार क्रमांक एमपी 46 सी 2248 का चालक आया और कार वृद्ध राज गडिया के ऊपर चढ़ा दी। उसने रिवर्स लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन वृद्ध पहिये के नीचे दब गया।
कार के नीचे दबे वृद्ध को बाहर निकाला गया और उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर रैफर कर दिया। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ घंटे वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।
घटना के बाद कार चालक भागने लगा, जिसे अन्य लोगों की मदद से पकड़ा गया। पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु