मध्य प्रदेश के पिपरिया हिल स्टेशन पचमढ़ी में अत्यधिक शराब पीने से पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों के शव अलग-अलग स्थान पर मिले। वही दंपति के दो बेटे अत्यधिक शराब पीने से बेसुध मिले। शनिवार सुबह पुलिस ने कार्रवाई के बाद दोनों पति-पत्नी का अंतिम संस्कार कराया। इस मामले में पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि शुक्रवार रात को सूचना मिली थी कि होटल हाइलैंड के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच कर देखा तो रामलाल मृत अवस्था में पड़ा था। सूचना देने के लिए जब उसके धोबी घाट स्थित झोपड़े में पहुंचे तो उसकी पत्नी भी बेसुध थी। जांच करने पर वह भी मृत मिली। दोनों बेटों की खोजबीन की गई तो वह भी अत्यधिक शराब के सेवन के कारण होश में नहीं थे।
जानकारी के मुताबिक परिवार के सभी सदस्य सुबह से ही शराब पी रहे थे। प्राथमिक जांच में पति पत्नी की मौत का कारण अधिक शराब पीना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक रामलाल AEC सेंटर की टीथवाल कंपनी में कुक का काम करता था। जिसके दो लड़के जोसफ, जोयद सभी काफी शराब पीते थे। रामलाल को लगभग 20000 पेंशन मिलती थी जब पेंशन मिलती थी तब दोनों पति-पत्नी और दोनों लड़के सब मिलकर शराब पीते थे। हमेशा शराब के नशे में ही रहते थे। पैसे खत्म होने पर कबाड़ बिन कर अपना काम चलाते थे यहां वहां खाना खा लेते थे। शुक्रवार को पति-पत्नी और दोनों बेटों ने ज्यादा शराब पी ली थी जिसमें पति होटल हाइलैंड के पास और पत्नी झोपड़ी में मृत मिली।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!