V India News

Web News Channel

उज्जैन के गुरुकुल में घिनौना खेल! पंडिताई सीखने आए थे नाबालिग, आचार्यों ने किया यौन शोषण!

उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. संभाग भर के कई जगहों से नाबालिग बच्चे दांडी आश्रम में आए तो कर्मकांड और वेद पाठ सीखने थे, लेकिन यहां के आचार्यो ने उन्हें पंडिताई सीखाने की बजाय उनका यौन शोषण कर दिया. राजगढ़ जिले के 14 साल के किशोर की शिकायत पर पुलिस ने आश्रम के अजय आचार्य के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

हमारी भारतीय संस्कृति में गुरुकुल और गुरु को काफी अहम दर्जा दिया जाता है. लेकिन उज्जैन के एक गुरुकुल ने गुरु-शिष्य के पावन रिश्ते को ही कलंकित कर दिया. उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. संभाग भर के कई जगहों से नाबालिग बच्चे दांडी आश्रम में आए तो कर्मकांड और वेद पाठ सीखने थे, लेकिन यहां के आचार्यो ने उन्हें पंडिताई सीखाने की बजाय उनका यौन शोषण कर दिया.

नाबालिग बच्चों के दिए गए आवेदन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आचार्यो के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है. इसमें एक आचार्य को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि एक की तलाश की जा रही है. इस मामले में भले ही पुलिस अभी चुप हो लेकिन 19 नाबालिगों का यौन शोषण किए जाने की बात सामने आ रही है.