सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान कुल 1206 प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। दूसरे चरण में आज जिन राज्यों में मतदान हैं, उनमें असम में 5 सीटों पर वोटिंग है। बिहार में 5 सीटों पर मतदान है। वहीं छत्तीसगढ़ (03), जम्मू एवं कश्मीर (01), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (06), महाराष्ट्र (08), राजस्थान (13), त्रिपुरा (01), उत्तर प्रदेश (08) और पश्चिम बंगाल में 03 सीटों पर वोटिंग होगी।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
आजदूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर है। इनमें राहुल गांधी (कांग्रेस)- वायनाड, शशि थरूर (कांग्रेस) – तिरुवनंतपुरम, एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या, हेमा मालिनी (बीजेपी)- मथुरा,अरुण गोविल (बीजेपी)-मेरठ, ओम बिरला (भाजपा) -कोटा, भूपेश बघेल (कांग्रेस)-राजनांदगांव जैसे दिग्गज शामिल हैं।
सुधा मूर्ति बोलीं- घर बैठकर टिप्पणी न करें और अपना नेता चुनें
राज्यसभा सांसद और लेखिका सुधा मूर्ति ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि ‘घर बैठकर टिप्पणी न करें। कृप्या बाहर आएं और अपना नेता चुनें।’
सुरक्षा के लिए खास उपाय
आयोग ने चुनावों के शांतिपूर्ण और सुचारू संचालन के लिए कई निर्णायक कदम उठाए हैं। मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित करने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रूप से केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ-साथ 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।
More Stories
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम राष्ट्रपति का संबोधन!
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 46 लोगों की मौत!
देशभर में रक्षाबंधन का उल्लास! पीएम मोदी ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को दी बधाई