मध्य प्रदेश की छह सीटों पर सुबह 11 बजे तक 28.15 फीसदी मतदान हुआ है। होशंगाबाद में सबसे अधिक 32.40 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं दमोह लोकसभा क्षेत्र के काछी पिपरिया मतदान केंद्र पर तैनात वनरक्षक श्रीराम पांडे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, वहां मौजूद पुलिस आरक्षक सुधीर गोस्वामी ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की और फिर बाद में अस्पताल ले जाया गया। अब वनरक्षक पांडे खतरे से बहार हैं।
MP; चुनावी ड्यूटी पर तैनात वनरक्षक को आया हार्ट अटैक!

More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!