V India News

Web News Channel

मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, दांव पर इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा!

मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं। सात बार से सांसद वीरेंद्र कुमार की टीकमगढ़ और चार बार के सांसद गणेश सिंह की सतना सीट पर प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

सतना लोकसभा सीट

भाजपा से यहां चार बार के सांसद गणेश सिंह पांचवीं बार मैदान में हैं। कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और बसपा के नारायण त्रिपाठी से उनका मुकाबला है। नौ निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी यहां चुनाव लड़ रहे हैं।

रीवा लोकसभा सीट

मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्र के सामने कांग्रेस ने नीलम अभय मिश्रा को उतारा है। नीलम पूर्व विधायक हैं। उनके पति अभय मिश्रा मौजूदा समय में विधायक हैं। बसपा ने अभिषेक पटेल को टिकट दिया है। यहां सात निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान की अपील। पीएम ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा, ‘लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!’