V India News

Web News Channel

MP; कुत्‍ते से क्रूरता, रस्सी में बांधकर नाले में फेंका; विडियो वायरल, आरोपी के तलाश में जजुटी पुलिस!

जबलपुर में एक शख्स ने बड़ी बेरहमी से एक स्ट्रीट डॉग को मौत के घाट उतार दिया है। युवक ने पहले कुत्ते के पर एक रस्सी से बांधे जिसके बाद उसे एक नाले में फेक दिया। फिर सड़क पर कुछ घसीटा और और पानी में डुबो- डुबोकर उसे मार डाला। इस मामले को लेकर मोहल्लेवासियों ने गुरुवार सुबह विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर एनिमल लवर्स ने शेयर किया और आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजयनगर थाना पुलिस अब आरोपी के तलाश में जुट गई है। वहीं, इस घटना में आरोपी का एक दोस्त भी शामिल है जिसने कुत्ते की हत्या करने के बाद शिकायतकर्ता को पुलिस की धमकी दी थी।

ये है मामला

दरअसल, बीते दिन 22 अप्रैल की आधी रात को 90-क्वार्टर में रहने वाला सोनू नाम के एक व्यक्ति ने सड़क किनारे घूम रहे एक कुत्ते को पहले रस्सी से बांधा फिर सड़क पर कुछ दूर तक उसको घसीटता रहा। उसके बाद कुत्ते को पानी में डूबा दिया। पानी में डूबने से जब कुत्ते की मौत हो गई तो उसके बाद युवक कुत्ते के शव को लेकर काफी देर तक सड़क पर घसीटता रहा। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया जिसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर डॉग लवर्स द्वारा साझा कर युवक को सख्त सजा देने की मांग की है। इस मामले में फिलहाल विजयनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जब कुछ युवकों ने इस शख्स को बेजुबान जानवरों पर अत्याचार के खिलाफ अधिनियम की जानकारी दी तो यह है गाली गलौज पर उतर आया। यहां तक कि य कानून व्यवस्था से इतना बेवकूफ है किसने खुलेआम कह दिया कि जाकर थाने में रिपोर्ट लिखवा दो या मैं खुद थाना प्रभारी से बात कर लूं मैं ₹50 में छूट जाऊंगा। मसले को जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की है और मामले को लेकर शख्स के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।