V India News

Web News Channel

उज्जैन; अनिल फिरोजिया की नामांकन रैली में शामिल हुए सीएम यादव; किया रोड शो!

उज्जैन; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे उज्जैन पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नामांकन में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंने पहुंचे। सीएम सोमवार को शहर में सबसे पहले वे भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का नामांकन जमा करने पहुंचे । इसके इसके बाद सीएम ने भाजपा के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया इसके बाद सिंधी कॉलोनी स्थित हेमू कालानी उद्यान से शुरू होने वाली नामांकन रैली व रोड में शामिल हुए । खुले वाहन में सीएम, फिरोजिया, विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिवादन स्वीकारते हुए आगे बढ़ेंगे। नामांकन रैली उद्यान से शुरू होकर तीन बत्ती चौराहा व टावर होते हुए शहीद पार्क पर समाप्त होगी। यहां सभा भी होगी ।

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट पर अनिल फिरोजिया और देवास-शाजापुर सीट पर महेंद्र सिंह सोलंकी के नामांकन में शामिल हुए। सीएम ने दोनों उम्मीदवारों के प्रचार के लिए जनसभा को भी संबोधित किया। उज्जैन से सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कहा- 22 करोड़ लोगों को मकान देने का संकल्प करते हैं, लेकिन खुद का अपना घर नहीं बनाते, ऐसे त्यागी पुरुष का जोरदार अभिनंदन होना चाहिए। इसके अलावा राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम मोहन यादव ने इस बार उनकी वायनाड से लोकसभा चुनाव में हार होने का दावा किया।

अपने मध्य प्रदेश के सीएम बनने पर उन्होंने कहा- एक चाय बेचने वाले को दो-दो बार देश का प्रधानमंत्री बनाते हैं और एक गरीब किसान परिवार के बेटे को उज्जैन का मान बढ़ाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचाते हैं, यह सिर्फ भाजपा में हो सकता है।

जनसभा को संबोधित करने के अलावा, CM ने उज्जैन में Road Show शो भी किया। इस रोड शो में उनके साथ उज्जैन से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार अनिल फिरोजिया भी शामिल रहे। रोड शो में भारतीय जनता पार्टी के नारे लगाते हुए लोगों का विशाल जनसमूह देखने को मिला। उज्जैन लोकसभा सीट पर 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होना है।