V India News

Web News Channel

24 अप्रैल को भोपाल में होगा PM मोदी का रोड शो;

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में एक ही दिन में तीन लोकसभाओं में पहुंचेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12:00 बजे सागर में जनसभा को संबोधित करने के बाद बैतूल पहुंचेंगे, बैतूल में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री भोपाल आएंगे। जहां शाम 7:30 बजे से उनका रोड शो होगा। रोड शो के दौरान राजधानी भोपाल हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील हो जाएगी।

भोपाल पुलिस के मुताबिक पुरानी विधानसभा के सामने स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से प्रधानमंत्री का रोड से शुरू होगा। जो रोशनपुरा होते हुए अपेक्स सर्किल तक पहुंचेगा। करीब 1 किलोमीटर इस लंबे रोड शो की तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर रोड शो शुरू होने के स्थान तक करीब 2000 पुलिस के अधिकारी और जवान पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथी जब तक प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल शहर के ऊपर नो फ्लाइंग जोन लागू किया जाएगा। रोड शो के दौरान भी प्रधानमंत्री को थ्री लेयर प्रोटेक्शन में रखा जाएगा।

इन रूट्स पर होने वाली है रिहर्सल

बता दें कि पीएम मोदी का एमपी की राजधानी भोपाल में 24 अप्रेल को 5वां दौरा है। इससे पहले 22 अप्रेल को उनका डमी रोड शो उन्हीं रूट्स से गुजरने वाला है। थोड़ी देर में भोपाल के ओल्ड विधान सभा से चाक चौबंद सुरक्षा के बीच डमी पीएम मोदी और उनका डमी काफिला गुजरेगा। ऐसे में आपके पास मौका है पीएम मोदी और उनकी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को करीब से देखने का। ओल्ड विधान सभा रूट पर जाएं यहां शुरू होने वाली है रिहर्सल…

पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एसपीजी ने रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान 50 से अधिक वाहनों का काफिला सड़क पर दौड़ता दिखा। लगभग 2000 पुलिस कर्मचारियों को मोर्चे पर तैनात किया गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर सहित 30 आइपीएस अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी बुलाकर तैनात किए गए हैं।

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

पीएम मोदी के दौरे से पहले इस मार्ग पर रूट डायवर्जन की योजना बना ली गई है। विभिन्न क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों को सभी पाइंट लगातार चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। 24 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी के स्पेशल कमांडो तीन सुरक्षा चक्र में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा बाहर के सुरक्षा घेरे में स्थानीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि भाजपा नेताओं ने पहले रोड शो के लिए तीन रूट तैयार किए थे। जिसमें पहला रूट ओल्ड विधानसभा से अपेक्स सर्किल, दूसरा अशोका गार्डन अस्सी फीट रोड और तीसरा बैरागढ़ में रोड शो का रूट देखा गया था। तीनों रूटों का पार्टी के पदाधिकारियों ने निरीक्षण भी किया, लेकिन इसके बाद ओल्ड विधानसभा वाले रूट को लगभग तय किया गया है।