उज्जैन: खाचरोद के चामुंडा माता मंदिर में नवरात्र कार्यक्रम में हुए डांस को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फूहड़ बताकर विरोध जताया है। डांस के VIDEO भी सामने आए हैं। कार्यक्रम का आयोजन खाचरोद नगर पालिका परिषद की ओर से कराया गया था।
उज्जैन से 75 किमी दूर खाचरोद में हर साल चैत्र नवरात्र पर नगर पालिका परिषद 9 दिवसीय मेले का आयोजन कराती है। यह मेला मां चामुंडा माता मंदिर के परिसर में लगता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि इस बार अश्लीलता परोसी गई। ये सब नगर पालिका के सीएमओ के सामने हुआ।
डांस के तीन VIDEO सामने आए हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र पांचाल ने कहा कि माता रानी के दरबार में अश्लील गानों पर डांस किया गया। नगर पालिका से जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
आयोजन पर खाचरोद नगर पालिका परिषद के CMO घनश्याम मचार ने कहा, ‘मामला सोमवार शाम का है। लड़कियां राजस्थानी गानों पर डांस कर रही थीं। लड़कियों को डांस के लिए कहां से बुलाया गया था, ये आयोजन समिति ही बता सकती है। हालांकि, जैसे ही लड़कियों ने डांस शुरू किया, मैंने रुकवा दिया था।’

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!