V India News

Web News Channel

उज्जैन: बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गर्भगृह से की पूजा अर्चना!

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. एमपी में पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, वहां बीजेपी के प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता सभाएं और रैली करने पहुंच रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को एमपी के जबलपुर और शहडोल जिला पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करने के साथ विपक्ष पर निशाना साधा. इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

जेपी नड्डा ने लिया महाकाल का आशीर्वाद

उज्जैन पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे महाकालेश्वर मंदिर गए. जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना और अभिषेक किया. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी श्रीराम गुरु और संजय शर्मा पूजन-पाठ संपन्न कराया. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ उनकी पत्नी और बेटे ने भी महाकाल के दर्शन किए. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे. सभी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत को लेकर भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया.