इंदौर में एक सड़क हादसे में मां और बेटी की जान ले ली। हादसा तेजाजी नगर में हुआ। माता पिता और बेटी बाइक पर थे। पीछे से ओवरटेक कर रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार मां-बेटी सड़क पर गिरे और ट्रक दोनों को रौंदाता हुआ आगे बढ़ गया। बाइक चला रहे पिता दूसरी तरफ गिरे। वे भी गंभीर रुप से घायल है और उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाइक सवार परिवार
ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस मार्ग पर यह दूसरी घटना है। मंगलवार को तीन छात्राएं भी सिटी बस से गिरकर घायल हो गई। इस मामले में देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के छात्रों ने बुधवार सुबह प्रदर्शन भी किया।
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार करण सिंह चौहान पत्नी छाया और 17 वर्षीय बेेटी दिव्यांशी के साथ बाइक पर सवार होकर खंडवा रोड की तरफ जा रहे थे। इस बीच एक ट्रक ने उनकी बाइक को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। बेटी दिव्यांशी और छाया सड़क पर गिरे और ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करण को गंभीर चोटें आईं है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!