V India News

Web News Channel

महाकाल मंदिर में शयन आरती दर्शन के नाम पर महिला श्रद्धालु से ठगी, सुरक्षा गार्ड ने लिए एक हजार रुपये!

महाकाल मंदिर में शयन आरती दर्शन के नाम पर महिला श्रद्धालु के साथ ठगी हुई है। सुरक्षा गार्ड ने महिला से एक हजार रुपये लिए थे। महाकाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ दुर्ग के रिसाली सेक्टर निवासी महिला श्रद्धालु तुलेश्वरी पति घनश्याम साहू बाबा महाकाल के दर्शन करने बहन जानकी और अन्य लोगों के साथ उज्जैन आई थी। सोमवार रात करीब 10 बजे तुलेश्वरी शयन आरती दर्शन के लिए गई थी। तभी वहां सुरक्षा गार्ड सुनील शर्मा मिला, जिससे महिला ने शयन आरती के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह शयन आरती करवा देगा। लेकिन इसके लिए उसे कुछ रुपये देना होगा।

मामले को लेकर बवाल उस समय मचा, जब रुपये लेने के बावजूद भी यह सुरक्षा गार्ड महिला को दर्शन नहीं कर पाए। इस पर तुलेश्वरी ने महाकाल थाना पहुंचकर क्रिस्टल कंपनी के दोनों सुरक्षा गार्ड सुनील शर्मा और पंकज कारपेंटर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। महाकाल थाना पुलिस ने दोनों गार्ड के खिलाफ धारा-420 की एफआईआर दर्ज कर ली है।