V India News

Web News Channel

80 साल के बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर हुई थी फ्रैंडशिप!

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक बुजुर्ग ने अपने से आधी उम्र की महिला से शादी रचाई, जो इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। बुजुर्ग की उम्र 80 वर्ष है। सोशल मीडिया पर 34 साल की लड़की से उसकी फ्रैंडशिप हुई और अब दोनों ने शादी रचाकर सबको चौंका दिया। दोनों ने सुसनेर कोर्ट में कोर्ट मैरिज करने के बाद कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई।

जानकारी के मुताबिक, सुसनेर के नजदीकी मगरिया गांव निवासी बालूराम बागरी (80) ने महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली शीला इंगले (34) से लव मैरिज की है। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई दोनों ने शादी रचाने का मन बनाया। सुसनेर कोर्ट में जाकर एक वकील के माध्यम से दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए अपने अपने दस्तावेज जमा करवाए।