मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव नगर में गलत इंजेक्शन देने से बुजुर्ग की मौत होने का मामला सामने आया है। झांसी ले जाते समय बुजुर्ग की मौत हुई है। परिजनों ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि टीकमगढ़ से लगे हुए उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर के गांव धोबिन खेरी गांव के रहने वाले बुजुर्ग लीला रैकवार (60) अपनी बेटी के पास बड़ागांव नगर आए थे, जहां पर उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें बड़ागांव के एक निजी क्लीनिक में दिखाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनको एक इंजेक्शन दिया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें सरकारी अस्पताल बड़ागांव ले गए। यहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। 108 एंबुलेंस टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची, लेकिन हालात गंभीर को देखते हुए टीकमगढ़ से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन लाश को लेकर टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!