V India News

Web News Channel

उज्जैन; बगलामुखी में 31 मार्च से शतचंडी यज्ञ, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया न्योता!

उज्जैन के मां बगलामुखी धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर 31 मार्च से 2 अप्रैल तक 151 ब्राह्मणों द्वारा शतचंडी महायज्ञ किया जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक नगरी उज्जैन आ सकते हैं।

भृतहरि गुफा के महंत योगी पीर रामनाथ महाराज ने उत्तर प्रदेश पहुंचकर योगी आदित्यनाथ को उज्जैन में आयोजित बगलामुखी मंदिर के 5वें स्थापना दिवस पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

भर्तृहरि गुफा के गादीपति योगी पीर महंत श्री रामनाथ महाराज ने बताया कि भैरवगढ़ रोड स्थित उज्जैन के मां बगलामुखी धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर 31 मार्च से 2 अप्रैल तक 151 ब्राह्मणों द्वारा शतचंडी महायज्ञ किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पूरे देश को आने वाली आपदा और संकट से बचाना है।

पीर योगी महंत श्री रामनाथ महाराज ने बताया कि तीन दिवस के लिए आयोजित किए जा रहे शतचंडी महायज्ञ में अखिल भारतीय नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष पीठाधीश्वर गुरु गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी आमंत्रित किया गया है। इसका निमंत्रण देने के लिए उज्जैन से रामनाथ महाराज खुद साधु-संतों के साथ लखनऊ सीएम हाउस पहुंचे थे। यहां आपने आमंत्रण पत्रिका देकर योगी आदित्यनाथ का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया। आपने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान साधु संतों का भंडारा, यज्ञ और सांस्कृतिक कार्यक्रम कुचीपुड़ी की प्रस्तुति भी होगी।