V India News

Web News Channel

ग्वालियर: लड्डू गोपाल संग सात फेरे लेगी 23 साल की शिवानी, वृंदावन से आएगी बारात!

मीरा की तरह कृष्ण दीवानी हो चुकी ग्वालियर की शिवानी भी 23 साल की उम्र में भगवान लड्डू गोपाल से शादी करने जा रही है। यह शादी बहुत ही यागदार होगी भगवान लड्डू गोपाल वृंदावन से बारात लेकर शिवानी के घर पहुंचेंगे, जिसके बाद धूमधाम से शादी की रस्में पूरी होगी।

ग्वालियर जिले के ब्रिज कॉलोनी इलाके में रहने वाली 23 साल की शिवानी परिहार बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त है।अब उसने निर्णय लिया है कि वह भगवान लड्डू गोपाल से शादी करेगी। इस फैसले पर उसके घर वाले भी राजी हो गए हैं। इसके लिए घर में शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।

शिवानी परिहार की शादी का कार्यक्रम 15 अप्रैल शुरू हो जाएंगे। कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा 15 अप्रैल को हल्दी होगी, 16 अप्रैल को मंडप, 17 अप्रैल बारात आएगी और 18 अप्रैल को विदाई होगी। दिलचस्प बात यह है कि 17 अप्रैल को भगवान लड्डू गोपाल वृंदावन से बारात लेकर ग्वालियर पहुंचेंगे। शिवानी की शादी ग्वालियर के कैंसर पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में होगी। घरवालों की ओर से 250 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है।

शिवानी बचपन से ही कृष्ण भक्ति में लीन है। वह अपने पास हमेशा लड्डू गोपाल की पीतल की प्रतिमा अपने साथ रखती है। शिवानी का कहना है कि इस शादी से उसके रिश्तेदार खुश नहीं हैं। लेकिन मुझे किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता। जब मीरा ने कृष्ण के बहुत छोड़ दिया तो क्या मैं अपने लड्डू गोपाल के लिए ये रिश्ते नहीं छोड़ सकती। जिसने मुझे ये जीवन दिया है, यह जीवन उसे समर्पित करना चाहती हूं। वहीं शिवानी के पिता सिक्योरिटी गार्ड हैं और माता गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन काम करती हैं।शिवानी घर में तीसरे नंबर की सबसे छोटी बेटी हैं। इसके अलावा उनकी दो बड़ी बहनें हैं। शिवानी के जिद के आगे माता-पिता शादी कराने की तैयारियों में जुट गए हैं।