V India News

Web News Channel

उज्जैन: सब इंस्पेक्टर से लूटपाट; पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा!

उज्जैन जिले के बड़नगर में रात में घर से ड्यूटी पर जा रहे सब इंस्पेक्टर से मदद मांगने के बहाने रोककर तीन बदमाशों ने हमला कर सरकारी पिस्टल लूट ली, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी हुई पिस्टल बरामद कर ली।

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12:20 बजे बड़नगर में नाइट गश्त पर जा रहे बड़नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गोवर्धन बैरागी को रुनिजा रोड पर धाकड़ किराना दुकान और ढाबे के पास से तीन बदमाशों ने रोका। उन्होंने एसआई बैरागी को रोककर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद आरोपी युवकों ने सब इंस्पेक्टर बैरागी की सर्विस पिस्टल छीन ली साथ ही मोबाइल और पर्स भी छीनकर भाग गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एडिशनल एसपी नितेश भार्गव सहित अन्य अधिकारी बड़नगर पहुंचे। पुलिस ने रातभर तलाशी के बाद सुबह होने तक घेराबंदी कर सरकारी कन्या स्कूल के बरामदे में सो रहे तीनों लुटेरों (1) संजय उर्फ सुनील उर्फ टारजन पिता शोभाराम उम्र 23 साल निवासी ग्राम मिण्डका थाना भाटपचालाना ,(2) अभिषेक सिंह पिता तेजुसिंह पंवार उम्र 21 साल निवासी ग्राम जाफला, (3) अजय पिता सुभाष विश्वकर्मा उम्र 29 साल निवासी ग्राम डोलाना थाना बदनावर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान भी बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया जिससे बड़नगर टीआई जख्मी हुए है।