मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आज सुबह तड़के अचानक आग लग जाने से बड़ा नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आने से बैंक में लगे कंप्यूटर सिस्टम, दस्तावेज और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस तथा दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की क्या वजह थी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।
घटना खंडवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन पुलिया स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की है। क्षेत्र के लोगों ने सुबह बैंक से धुंआ उठते देखा तब आग पता चला। उन्होंने तत्काल आग लगने की सूचना पुलिस को दी।
धुएं से भरा था पूरा बैंक, शटर तोड़कर बुझाई आग
शहर में गश्त कर रही यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैंक का शटर तोड़कर आग बुझाई। लेकिन बैंक के अंदर सब कुछ जलकर पहले ही राख हो चुका था और पूरा बैंक धुएं से भरा हुआ था। पुलिसकर्मियों को आग बुझाने में काफी में मशक्कत करनी पड़ी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!