उज्जैन लोकसभा निर्वाचन 2024 की तिथियां का ऐलान होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता संपूर्ण देश के साथ-साथ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उज्जैन एवं संपूर्ण जिले में निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्ति तक की अवधि के लिए प्रभावशील हो चुकी है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र 18 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर प्रातः 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक दाखिल किए जा सकते है।
राजनीतिक पोस्टर हटाए
आचार संहिता की घोषणा के बाद शहर में संपत्ति विरुपण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। नगर निगम की टीम ने विभिन्न मार्गों पर लगे नेताओं के होर्डिंग्स, पोस्टर आदि हटाए। इसके साथ ही दीवारों पर, सार्वजनिक कुंसी आदि प राजनेताओं के नामों को मिटाया।
बुजुर्ग घर बैठे मतदान कर सकेंगे
विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी दिव्यांग और ८० वर्ष व इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग घर बैठे मतदान कर सकेंगे। उनके मतदान पोस्टल बेलेट पेपर के माध्यम से होंगे। इसके लिए पात्र मतदाताओं को मतदान के पांच दिन पूर्व आवेदन करना होंगे।
विक्रमोत्सव के कार्यक्रम यथावत चलेंगे
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बताया, निर्वाचन आयोग के स्पष्ठ निर्देश हैं पूर्व से जारी कार्यक्रम आचार संहिता के दौरान किए जा सकते हैं। इसलिए विक्रमोत्सव अंतर्गत पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम यथावत हो सकेंगे। साथ ही दीपोत्सव का आयोजन भी हो सकेगा। उक्त कार्यक्रमों में किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!