V India News

Web News Channel

शादीशुदा महिला को भगा कर ले गया युवक; गांव वालों ने किया ऐसा हाल, जानें पूरा मामला!

उज्जैन: बंजारा समाज के एक युवक के साथ बर्बरता और अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गईं। दरअसल एक युवक शादीशुदा महिला को भगाकर ले गया। महिला के ससुराल वालों ने गांव वालों की मदद से दोनों को राजस्थान में पकड़ा और फिर उज्जैन लेकर आए। यहां पर युवक के साथ हैवानियत की सभी हदें पार कर दी गईं। महिला के परिजनों ने पहले तो युवक को पेशाब पिलाई। मुंह में जूते ठूंसे और फिर कालिख पोत दी। इतना ही नहीं प्रेमिका से चप्पल से पिटवाया। युवक की आधी मूंछ काटी। गंजा करके गांव में घुमाया। मामला उज्जैन के भाटपचलाना थाने के देवली देसी गांव का है। घटना का वीडियो समाज के ही ग्रुप पर वायरल हुआ तब पुलिस तक मामला पहुंचा।

मामला प्रेम-प्रसंग का है। युवक घटि्टया थानाक्षेत्र के भीलखेड़ी गांव का रहने वाला है। बंजारा समाज का युवक एक महिला को भगाकर ले गया था। महिला के दो बच्चे हैं। परिवार और गांव के लोग युवक और महिला को राजस्थान से पकड़कर भाटपचलाना ले आए। लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर जूते-चप्पल की माला पहनाई। उसका और परिवार का नाम पूछते हुए मुंह में जूते ठूंसे। इसके बाद भी अमानवीयता की थोड़ी कसर बच गई तो उसे पेशाब पिलाई। इतनी दरिंदगी के बाद युवक के साथ मारपीट भी की गई।

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।