इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज होने में अब सिर्फ दो दिन का समय शेष है। आईपीएल से पहले बुधवार 20 मार्च को लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल अपने माता-पिता के साथ महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लेते हुए महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना की। बता दें कि पिछले सीजन में वह चोटिल हो गए थे। वहीं, चोट के कारण ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का वह सिर्फ पहला मैच ही खेल सके थे। इलाज के बाद अब वह आईपीएल में वापसी के लिए फिर से तैयार हैं।
दरअसल, केएल राहुल इससे पहले भी अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ महाकाल के दर्शन करने गए थे। वहीं, इस बार वह अपने माता-पिता के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बुधवार सुबह भस्म आरती में हिस्सा लिया और फिर पूजा-अर्चना के बाद वहां से रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि अब केएल राहुल सीधे जयपुर पहुंचेंगे। जहां टीम अपने पहले मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई है।
पिछली बार भी आईपीएल से पहले पहुंचे थे उज्जैन
बता दें कि केएल राहुल फरवरी 2023 में भी आईपीएल से पहले ही पत्नी आथिया शेट्टी के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। जिसके बाद उनकी किस्मत चमकी और उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि आईपीएल 2023 के एक मैच में वह चोटिल हो गए और फिर एशिया कप 2023 से टीम इंडिया में वापसी की।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!