V India News

Web News Channel

MP; इन 6 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू!

मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीट छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल और बालाघाट ​​​​के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। यहां सबसे पहले जिला निर्वाचन और रिटर्निंग अधिकारी चुनाव नामांकन की अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने का काम शुरू हो जाएगा। सीधी से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा बुधवार को नामांकन भरेंगे।

छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल और बालाघाट में भाजपा ने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा के लिए अपने प्रत्याशी तय किए हैं।

इन सभी सीटों पर नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।

मुख्यमंत्री सीधी से करेंगे चुनावी प्रचार का आगाज

सीधी में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा के नामांकन भरने के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे। वे नामांकन रैली के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे डिंडौरी जाएंगे। जहां बालपुर में वीरांगना अवंती बाई के बलिदान दिवस के मौके पर उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यहां जनसभा के बाद मुख्यमंत्री जबलपुर में बरगी के नयानगर चरगवां में आयोजित धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नयानगर में जैन संत आचार्य समय सागर जी महाराज के आश्रम भी जाएंगे।