V India News

Web News Channel

उज्जैन: 9 अप्रैल को मनाया जाएगा गौरव दिवस; जलेंगे 27 लाख दिए!

महाकाल की नगरी उज्जैन में इस बार गुड़ी पड़वा पर दीपोत्सव मनाया जाएगा। 9 अप्रैल गुड़ी पड़वा के दिन उज्जैन नगर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस दिन नए वर्ष की भी शुरुआत हो रही है। इसी उपलक्ष्य में 27 लाख दीए एक साथ जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इस मौके पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के लिए 25 हजार वालेंटियर, 200 से अधिक सामाजिक संगठन, एनएसए, एनसीसी के स्टूडेंट्स, सामािक कार्यकर्ता और आम जन मिलकर क्षिप्रा नदी के सभी घाटों को दीपों से रौशन कर देंगे। इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम भी इस मौके पर मौजूद रहेगी।

हालांकि आचार संहिता का असर उज्जैन में चल रहे विक्रमोत्सव के आयोजन पर भी देखा जाएगा। इन आयोजनों में किसी भी राजनीतिक दल का प्रचार प्रसार न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

बता दें

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

कि इसके पहले होने वाले विक्रमोत्सव और महाकाल शिव ज्योति अर्पणम जैसे आयोजनों को सफल बनाने के लिए शहर के सामाजिक संगठनों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाता था। लाखों दीपक प्रज्जवलित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए जाते थे, लेकिन इस बार आचार संहिता के पालन में राजनीतिक पार्टियों को ऐसे आयोजनों से दूर रखा जाएगा।