उज्जैन; राघवी थाना क्षेत्र में नाकोड़ो पेट्रोल पम्प के पास एक कंटेनर ने बाइक सवार पति पत्नी को टक्कर मार दी, इस घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक झारड़ा निवासी मदनलाल विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर उज्जैन से झारड़ा की और जा रहे थे। इस दौरान उज्जैन जिले के राधवी थाना क्षेत्र में नाकोड़ा पेट्रोल पंप के सामने से तेज गति से जा रहे कंटेनर ने बाइक पर जा रहे दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई की बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ड्राईवर की तलाश क्र रही है।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!