V India News

Web News Channel

MP; दो और कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल, CM मोहन बोले- हमारा परिवार बढ़ रहा!

कल यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। इससे पहले मध्य प्रदेश भाजपा ने जीतू पटवारी के गढ़ में बड़ी सेंधमारी करते हुए कांग्रेस को एक और झटका दिया है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज संघवी, अंतर सिंह दरबार सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर में कांग्रेस नेता पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार दोनों नेता अपने सैकड़ों समर्थकों से साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे यहां मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश शासन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा परिवार लगातार बढ़ रहा है। पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में ही बीजेपी का परिवार बढ़ रहा है। जमीन से जुड़े ऐसे नेताओं के बिना हमें खटकता था। क्षेत्र के विकास के लिए जो भी आप लोग कहेंगे वो हमारी सरकार करेगी। कैलाश जी और पंकज संघवी की परिषद की जोड़ी एक बार फिर साथ आई है। केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो सामान्य कार्यकर्ता को ऊपर उठाकर सीएम और पीएम बना सकती है। सच्चे अर्थों में लोकतंत्र को जीवंत रखने का दम है तो वो केवल बीजेपी में है।