उज्जैन में चलती ट्रेन के गेट पर बैठे 2 युवक प्लेटफार्म से पैर टकराने से गिर गए। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अंकुल चौरसिया 19 वर्ष निवासी सतना अपने दोस्त रितीक चौरसिया पिता रणजीत 20 वर्ष निवासी रीवा के साथ रीवा-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस में इंदौर के लिये यात्रा कर रहा था। अंकुल ने बताया कि ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण दोनों दोस्त जनरल कोच के गेट पर पैरदान की सीढिय़ों पर पैर रखकर बैठे थे। शाम को ट्रेन इंदौर की तरफ तेज रफ्तार से चल रही थी तभी मताना बुजुर्ग स्टेशन आया। यहां अचानक प्लेटफार्म से दोनों युवकों के पैर टकराए। अंकुल तुरंत प्लेटफार्म पर जा गिरा जबकि उसका दोस्त रितीक चौरसिया चलती ट्रेन से पटरियों पर गिरा जिस के ऊपर से ट्रेन के पहिये गुजर गए और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
स्टेशन प्रबंधक संजय सक्सेना ने बताया कि ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा करना रेलवे नियम के अनुसार अपराध है। बार-बार हिदायत के बाद भी लोग गेट पर बैठकर पैरदान पर पैर लटकाकर यात्रा करते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं। मताना बुजुर्ग स्टेशन पर उज्जैन-इंदौर शटल, इंदौर नागदा शटल ट्रेनों का ठहराव होता है। एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें यहां नहीं रुकतीं। मताना बुजुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म का एक वर्ष पहले ही रिनोवेशन हुआ है और रेलवे मापदंड के अनुसार निर्माण किया गया है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु