UJJAIN; शहर की सड़कों पर स्टंटबाजी करने वाले स्टंट बाज पर पुलिस ने एक्शन लिया है। युवक को शहर की व्यस्त सड़क पर स्टंट करने के मामले गिरफ्तार किया गया और फिर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। सोशल मीडिया पर इस युवक ने स्टंट मारते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर युवक पर कार्रवाई की गई।
सोशल मीडिया पर इस युवक ने स्टंट मारते हुए वीडियो पोस्ट किया। वायरल वीडियो के आधार पर उज्जैन ट्रैफिक पुलिस ने स्टंटबाज युवक को ढूंढ निकाला और उसकी स्पोर्ट्स बाइक को जब्त कर उसे हिरासत में लिया। इसके बाद भारी चालान बनाकर युवक को छोड़ दिया गया है। युवक को हिदायत दी गई है कि वह यातायात नियमों का पालन करे और आगे से अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले स्टंट न करे। युवक शहर के सती गेट क्षेत्र का निवासी है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु