मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में आदिवासी महिला की तलवार मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला के पति का कहना है कि दो हमलावर घर में घुस गए थे और उसके पेट में भी तलवार मारी है। आपको बता दें की महिला के पति का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह घटना गजनीखेड़ी गांव की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष और उनकी पत्नी कृष्णा भाई घर के अंदर सो रहे थे। इस बीच दो बदमाश उनके घर के अंदर घुस गए और महिला को तलवार मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पति पर भी बदमाशों ने हमला किया जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया है की घटना के समय घर में महिला की सास और भतीजी विद्या और बेटी उषा भी मौजूद थे शोर सुनकर जब तक वह जागे तब तक हमलावर भाग चुके थे।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु