V India News

Web News Channel

UJJAIN; वाहन चालक ने एएसआई को पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

उज्जैन। लोडिंग वाहन चालक ने दादागिरी दिखाते महिला आरक्षक से अभद्रता की और सैनिक का धक्का देकर नो व्हीकल झोन से निकलने का प्रयास किया। महिला आरक्षक से विवाद होता देख एएसआई मौके पर पहुंचा तो चालक ने कॉलर पकड़ ली और मुक्के मारने लगा। महाकाल पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर शासकीय कार्य में बाधा के साथ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर के आसपास यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरसिद्धी से रामघाट की ओर जाने वाला मार्ग एकांकी बनाया गया है। जहां बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। बीती शाम मार्ग पर लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 13 एल 1449 के चालक ने प्रवेश करने का प्रयास किया, जिसे महिला आरक्षक कल्पना ने रोकने की कोशिश की। लेकिन, चालक ने महिला आरक्षक से अभद्रता शुरू कर दी। यह देख यातायात एएसआई अंतरसिंह यादव मौके पर पहुंचे और चालक को समझाने का प्रयास किया।

लेकिन, आरोपी चालक ने एएसआई की कालर पकड़ ली और मुक्के मारना शुरू कर दिया। ड्युटी कर रहे होमगार्ड सैनिक महेन्द्र ने रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ भी धक्का मुक्की की गई। मामले की जानकारी लगते ही महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोडिंग वाहन को जब्त कर चालक सचिन जटिया निवासी जयसिंहपुरा को हिरासत में लिया गया। मामले में एएसआई अंतरसिंह यादव ने चालक के खिलाफ मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा की शिकायत दर्ज कराई।