छिंदवाड़ा के सौंसर विधानसभा के कच्चीढाना स्थित कृष्णा पिंग खदान में हादसे की खबर सामने आई है। जहां माइंस में ड्रिल करते समय मिट्टी धसकने से एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है।
दरअसल, खदान में हादसे की घटना बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है। एक्सीडेंट उस समय हुआ जब कुछ श्रमिक खदान पहुंचे थे और ड्रिल कर मिट्टी निकाल रहे थे। इसी दौरान खदान के ऊपर की मिट्टी अचानक भर-भराकर उनके ऊपर गिर गई। हादसे के बाद अंडर ग्राउंड मैंगनीज खदान में गकाम कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई। हादसे के समय खदान के अंदर 30-40 मजदूर मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार कामगार दमुआ निवासी 28 वर्षीय अजय खातरकर और रोहना निवासी 53 वर्षीय गंगाधर डोइजड, गाजनडोह निवासी सनतराम पिता राघव तुमडाम मलबे में दब गए।
टीम ने रेस्क्यू कर मिट्टी में दबे तीनों कामगारों को बाहर निकाला है। इनमें से अजय खातरकर की मौत हो गई। गंगाधर और सनतराम की हालत गंभीर है। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को नागपुर रेफर किया गया है। घटना के संबंध में खदान प्रबंधन से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!