V India News

Web News Channel

MP; दतिया जिले में पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, मौत!

दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना में पदस्थ एक आरक्षक ने शासकीय राइफल से ड्यूटी के दौरान गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना से इंदरगढ़ थाने में सनसनी फैल गई है। मामले की जींच की जा रही है। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग खून से लथपथ आरक्षक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, इंदरगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा की गुरुवार सुबह थाने में पहरे पर ड्यूटी लगाई थी। आरक्षक विवेक थाने पहुंचा। कुछ देर ड्यूटी करने के बाद उसने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। जानकारी के मुताबिक,  विवेक शर्मा ग्वालियर के रहने वाले थे। पिछले करीब डेढ़ साल से इंटरगढ़ थाने में सेवाएं दे रहे थे। अपनी पत्नी, एक बेटा और बेटी के साथ इंटरगढ़ स्थित गायत्री मंदिर के पास रहते थे।