V India News

Web News Channel

बॉक्सर विजेंद्र सिंह पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, दर्शन कर लिया आशीर्वाद!

मध्यप्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है। 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीताकर देश के लिए मुक्केबाजी में पहला मैडल दिलाने वाले विजेंद्र सिंह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहाँ विजेंद्र सिंह ने भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की है।

उज्जैन में भारत के मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने आज बाबा महाकाल का विधि विधान से पूजन किया, नंदी हाल में बैठकर पूजा पाठ किया, साथ ही चांदी द्वार से महाकाल का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी भी मौजूद रहे।

 बता दें, विजेंद्र ऐसे पहले बॉक्सर रहे हैं, जिन्होंने ओलंपिक में पदक अपने नाम किया था। साल 2009 में भारत सरकार ने विजेंद्र सिंह को राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया था। इसके बाद साल 2010 में विजेंदर सिंह को भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया था।