V India News

Web News Channel

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे दिल्ली AIIMS में भर्ती, हालत नाजुक

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की बीयत बिगड़ गई है। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वह दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। माधवी राजे सिंधिया काफी दिनों से बीमार चल रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक उन्हें सात दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया था। 70 वर्षीय माधवी राजे सिंधिया काफी समय से बीमार थीं। वर्ष 2020 में आई कोरोना की पहली लहर में ही वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं, उसके बाद से ही उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्या चल रही थी।