उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को मुबंई के भक्त ने पांच लाख रूपए की नगद राशि अर्पित करने के साथ ही मंदिर की गौशाला के लिए करीब 50 हजार का स्ट्रेचर भी दान किया है।
जानकारी के अनुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को दर्शन के लिए आए मुंबई निवासी प्रशान्त गुंजालकर ने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद पुरोहित शिवम व्यास व मंदिर समिति के प्रोटोकाल सहायक चंद्रप्रकाश शर्मा की प्रेरणा से मंदिर समिति द्वारा संचालित निशुल्क अन्नक्षेत्र के लिए 5 लाख रूपए की नगद राशि मंदिर प्रबंध समिति को दान में दी।
इसके अलावा भक्त गुंजालकर द्वारा मंदिर समिति की चिंतामण-जवासिया पर संचालित श्री महाकालेश्वर गौशाला में करीब 50 हजार रूपए की लागत का गौवंश के लिए स्ट्रेचर भी दान किया है। मंदिर समिति की ओर से चंद्रप्रकाश शर्मा ने दानदाता को भगवान महाकाल का प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया।
गौरतलब है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से आने वाले भक्त मंदिर समिति को सोना-चांदी, नगद राशि के अलावा विभिन्न सामग्री के माध्यम से दान करते है। मंदिर के कई प्रकल्प दान के माध्यम से संचालित किए जाते है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु