बाबा महाकाल की नगरी उज्जैनीय में एक मार्च को विक्रमोत्सव भव्य रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मेला और इंवेस्टर्स समिट भी आयोजित होंगे। उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का समापन नौ अप्रैल 2024 को शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।
सम्राट विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नव-जागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव का आयोजन 1 मार्च से 9 अप्रैल तक उज्जैन में भव्य स्तर पर किया जायेगा, एक माह से अधिक समय तक चलने वाले आयोजन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और विक्रम पंचांग का लोकार्पण किया जायेगा, प्रख्यात अभिनेत्री श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा भगवान शिव और देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति सहित अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
वहीं इस उत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी विभागों ने विशेष प्रयास करने का भरोसा दिया है। इस दौरा डॉ. गोयल ने निर्देश दिए कि कालिदास अकादमी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पहले से ही दर्शकों की संख्या का आंकलन कर लिया जाएं।
फूड कोर्ट की अलग से होगी व्यवस्था:
वहीं जानकारी में सामने आया है की इंवेस्टर्स समिट के लिए एक अलग से डोम बनेगा, जिसमें विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्र भी होंगे। समिट में उज्जैन के चर्चित स्थानों और दर्शनीय स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही, फूड कोर्ट के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।
पहले निकलेगी कलश यात्रा
जानकारी दी गई कि आगामी एक मार्च को विक्रमोत्सव के शुभारम्भ से पहले कलश यात्रा शासकीय कन्या महाविद्यालय से शोधपीठ परिसर तक निकाली जायेगी। इसी दिन वैदिक घड़ी का लोकार्पण वराह मिहिर वेधशाला जन्तर मन्तर में एवं विक्रम पंचांग, आर्ष भारत पर आधारित पुस्तकों का लोकार्पण भी कालिदास अकादमी में किया जायेगा. भारत के कालजयी महानायकों की तेजस्विता के संग्रहालय वीर भारत न्यास का शिलान्यास भी किया जायेगा। विक्रमादित्य के न्याय पर संगोष्ठी का आयोजन शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया जाएगा।
पर्यटन के साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
इन आयोजनों से उज्जैन में पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सांस्कृतिक आयोजनों में प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना हेमा मालिनी, पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल और अमित त्रिवेदी के कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं। इस मौके पर पौराणिक फिल्म फेस्टिवल होगा, साथ ही विक्रम कैलेंडर और वैदिक घड़ी का लोकार्पण भी होगा।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु