प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत मांग रहे निगम कर्मचारी से चर्चा करने वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद हेमंत गेहलोत पहुंचे तो कर्मचारी ने अभद्रता की। जिस पर पार्षद ने धरना दे दिया। निगम आयुक्त ने मामले को संज्ञान में लेकर कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
नगर निगम वार्ड क्रमांक 2 के रहवासी मांगीलाल पांचाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम शामिल करने के लिए झोन क्रमांक 1 (पीपलीनाका) पर अपना नाम दिया था। निगम कर्मचारी दिनेश बामनिया योजना में शामिल करने के लिए 15 हजार की रिश्वत मांगने लगा। मांगीलाल ने रिश्वत मांगे जाने की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गेहलोत को दी। पार्षद जब झोन कार्यालय पहुंचे और नगर निगम के प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी आदेश परिहार को निगमकर्मी की करतूत बताई। राजस्व अधिकारी ने अपने कक्ष में दिनेश बामनिया को बुलाया। जहां उसके द्वारा पार्षद के साथ अभ्रदता करते हुए हाथपाई की। बीच-बचाव में आये प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी के साथ भी धक्का-मुक्की कर भाग निकला।
अपने साथ हुई अभद्रता और निगम कर्मचारी की बढ़ती करतूतों को लेकर पार्षद हेमंत ने झोन में धरना दे दिया। उन्होने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। पार्षद और निगम कर्मचारी के बीच विवाद का पता चलने पर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने अपर आयुक्त पवनसिंह को मौके पर भेजा। इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, पार्षद सत्यनारायण चौहान, गब्बर भाटी, शिवेन्द्र तिवारी भी पहुंच गए। उन्होंने पार्षद हेमंत गेहलोत से चर्चा की। कर्मचारी दिनेश बामनिया द्वारा रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट होने पर सामने आया कि दिनेश बामनिया पूर्व में भी अधिकारियों से अभद्रता कर चुका है। वह कुछ माह पहले ही झोन में पदस्थ हुआ। उसकी करतूतों के सामने आने पर निगम आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से उसका निलंबन आदेश जारी कर दिया।
पार्षद ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
अपने साथ हुई अभ्रदता और झूमाझटकी की शिकायत वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद हेमंत गेहलोत ने जीवाजीगंज थाने पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम बताकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में पार्षद की ओर से निगम कर्मचारी दिनेश बामनिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 296 और 351 (2) में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!
बाबा महाकाल की कार्तिक माह की पहली सवारी आज ,मन महेश स्वरूप में दर्शन देंगे श्रद्धालु!