V India News

Web News Channel

दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले न्यू दमोह पीएम आवास कॉलोनी के दमोह-कटनी बायपास पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने गमी से लौट रहे ऑटो सवार लोगों को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक महिला को मृत घोषित किया गया और बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में कुछ महिलाओं की हालत ज्यादा नाजुक होने पर जबलपुर रेफर किया गया।

दमोह के देहात थाना क्षेत्र के राजा पटना निवासी घायल ऑटो चालक जगत अहिरवार ने बताया कि गांव के सभी लोग आनू गांव में लोधी समाज के एक व्यक्ति के निधन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। बोलेरो चालक हादसे को अंजाम देने के बाद वहां से भाग गया। जितने भी लोग कम घायल थे, उन्होंने ऑटो में फंसे हुए बाकी घायलों को बाहर निकाला और उसके बाद सूचना देने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल लाया गया।