V India News

Web News Channel

उज्जैन; महिदपुर में शाही सवारी पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, टेबल-कुर्सियां चलीं!

उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया। दरअसल हर साल की तरह इस साल भी उज्जैन से 50 किमी दूर महिदपुर में श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली जा रही थी। महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस के समर्थकों ने गांधी मार्ग स्थित जगदीश व्यायामशाला के सामने स्वागत मंच लगा रखा था।

इसी दौरान करीब चार बजे सवारी के दौरान जब महिदपुर के पूर्व बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थक मंच के सामने से निकले, तो दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता भद्दे कमेंट्स कर रहे थे। महिदपुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को लात और घूंसे मारे। कुर्सियां भी फेंकीं। कुर्सी फेंकने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

विधायक दिनेश बोस ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व उनके समर्थकों को भद्दे इशारे कर रहे थे। इसी बात को लेकर उन्हें मना किया तो गाली गलौज करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि समर्थकों ने कुर्सियां फेंकना चालू कर दिया। यह बात भी सामने आई है कि पूर्व विधायक पिछले तीन वर्षों से सवारी के आगे चलते हैं और खुद का स्वागत करवाने के बाद सवारी का स्वागत होता है।

बताया जाता है कि सोमवार को भी यही हुआ सवारी सब्जीमंडी के पास थी और पूर्व विधायक चौहान अपने समर्थकों के साथ आगे चल रहे थे। सभी मंचों पर चढ़कर स्वागत सत्कार चल रहा था। इसी दौरान वे दिनेश जैन बोस द्वारा बनाए गए मंच पर भी चढ़ रहे थे। तभी विरोध हो गया और उन्हें मंच से उतार दिया गया। इसी बात को लेकर समर्थकों के बीच तकरार हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई।

महिदपुर से कांग्रेस के विधायक दिनेश जैन बॉस ने बताया कि मंच के सामने से निकल रहे बीजेपी के कार्यकर्ता भद्दे कमेंट्स कर रहे थे। इस बात से कहासुनी हुई और उनके बीच मारपीट हो गई। सभी बहादुर सिंह चौहान के कार्यकर्ता थे, हमने शिकायती आवेदन थाने में दिया है।