उज्जैन के बड़नगर के एक मिशनरी स्कूल में फादर पर छात्र की पिटाई करने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी फादर ने छात्र को डंडे से इस कदर पीटा कि उसकी पीठ पर गहरे निशान पड़ गए। घटना सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेराव कर विरोध जताया। तीन दिन बाद, रविवार को पुलिस ने आरोपी फादर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना बड़नगर के पीर झालर मार्ग स्थित सेंट मार्टिन स्कूल की है। बताया गया है कि गुरुवार को 7 साल का एक छात्र गलती से स्कूल में टेबल गिरा बैठा। इस पर फादर रामू बंडोद उर्फ रफाली ने उसे डंडे से इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी पूरी पीठ पर निशान उभर आए। इस घटना के बाद एक शिक्षक ने छात्र को रोका और बर्फ से सिकाई कर निशान मिटाने की कोशिश की। इस कारण बच्चा देर से घर पहुंचा। परिजनों ने कारण पूछा और बच्चे ने परिजनों को पूरी घटना बता दी। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे। बाद में वे थाने में भी गए। जहां छात्र की पीठ के निशान दिखाते हुए आरोपी फादर के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने जांच करके केस दर्ज कर लिया है।
हिंदूवादी संगठनों ने किया थाने का घेराव, की नारेबाजी
पीरझलार मार्ग पर बने सेंट मार्टिन विद्यालय में सात साल के मासूम की पिटाई की खबर हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वे स्कूल पहुंचे। संगठनों ने बड़नगर थाना परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। एसडीओपी महेन्द्रसिंह परमार ने थाना प्रभारी अशोक पाटीदार को तुरंत इस मामले की जांच कर स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया।
मार्टिन विद्यालय के प्रिंसिपल एंथनी जॉर्ज सेंट ने कहा कि जब घटना घटी तब वे विद्यालय में नहीं थे। शिकायत मिलने पर शिक्षक को विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है। इसके पहले भी इस विद्यालय को लेकर कई शिकायतें हुई है।
More Stories
Ujjain; मंत्री गौतम टेटवाल व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा …
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!