V India News

Web News Channel

सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा महाकाल ने दिए श्री गणेश स्वरूप में दर्शन!

मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे आज सावन के तीसरे सोमवार को भस्म आरती के दौरान हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्त बारिश के बावजूद बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे. बाबा महाकाल की पूजा रात 2:30 बजे से भस्म आरती से शुरू हुई. इस दौरान मंदिर परिसर जय महाकाल और जय भोले के नारे से गूंज उठा.

पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि आज चतुर्थी का दिन होने के कारण बाबा महाकाल ने श्री गणेश के स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए, जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल के साथ जय श्री गणेश की गूंज से भी गुंजायमान हो गया.

चांदी का मुकुट भेंट किया

श्री महाकालेश्वर मंदिर में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से पधारे भक्त आकाश सिंह द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर को 1 नग चांदी का मुकुट, 2 नग नाग कुंडल और एक नग मुंडमाला भेंट की गई, जिसका कुल वजन लगभग 3402.800 ग्राम है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा द्वारा दानदाता का सम्मान किया व विधिवत रसीद प्रदान की गई. यह जानकारी कोठार शाखा के मनीष पांचाल द्वारा प्रदान की गई.