मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सोमवार को कलेक्टर की गाड़ी को एक डंपर ने टक्कर मार दी. हादसा बड़ा हो सकता था लेकिन कलेक्टर इस हादसे में बाल-बाल बच गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.
डंपर का ड्राइवर हुआ फरार
जब तेज रफ्तार डंपर ने कलेक्टर की गाड़ी को टक्कर मारी तो आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और कलेक्टर को गाड़ी से निकालने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिसकी वजह से डंपर चालक ने मौके का फायदा उठाया और फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने तुरंत डंपर चालक की डिटेल्स निकलवाई और तुरंत तलाश में जुट गए. हादसे के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने डंपर चालक को गिरफितार कर लिया है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने मौके पर मौजूद डंपर को कब्जे में लिया और चालक के खिलाफ लापरवाही से भारी वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि डंपर चालक ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया और लापरवाही से डंपर चलाया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!