V India News

Web News Channel

उज्जैन; हिंदू लड़की को जबरन भगाकर ले जा रहा था मुस्लिम युवक, लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा!

उज्जैन में मुस्लिम विशेष का एक युवक नाबालिग हिंदू लड़की को धमकाने उसके चाचा के खेत तक पहुंच गया। आरोपी यहीं नहीं रुका उसने लड़की से कहा कि यदि उसने उससे बात करनी बंद की तो उसे जान से मार देगा। लड़की के परिजनों के शोरगुल पर गांव के लोग मौके पर जमा हो गए और युवक का पीछा कर के उसे पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी युवक को एक पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को छुड़ाकर थाने ले गई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

उज्जैन के थाना भैरवगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रविवार उस वक्त हंगामा मच गया जब नागझिरी थाना क्षेत्र के नूरानी नगर निवासी अशफाक खान एक हिंदू नाबालिग लड़की को धमकाने उसके चाचा के खेत तक पहुंच गया। आरोपी अशफाक जबरन लड़की को बाइक पर ले जाने का प्रयास करने लगा। इसके बाद गांव के लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपी युवक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। लोगों ने आरोपी की पिटाई भी की।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीणों को आरोपी युवक से मारपीट करते देखा जा सकता है। गांव में हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर युवक को छुड़ाया और ग्रामीणों से बचाकर थाने ले गई। बताया जाता है कि युवक ने इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से नाबालिक से दोस्ती की थी। लड़की को सच्चाई का पता चला तो उसने दोस्ती तोड़ दी थी।

लड़की ने युवक से बात करना बंद कर दिया था। लड़की का कहना है कि जब भी वह स्कूल जाती थी तब युवक उसका पीछा करता था। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी बात करने के लिए लड़की को परेशान करता था। बात नहीं करने पर वह पीड़िता को जान से मारने की धमकी देता था। लड़की ने यह बात अपने माता पिता को बताई तो उन्होंने उसे अपने भाई और भाभी के पास गांव भेज दिया।

लड़की ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के जरिए अशफाक से पहचान हुई थी। करीब छह माह पहले जब मैं स्कूल जाती थी तब अशफाक उसका पीछा करता था। मैंने जब उससे बात करने से मना कर दिया था। एक महीने पहले माता पिता ने मुझे मेरी काकी के घर भेज दिया। मैं अपनी काकी के घर रह रही हूं। रविवार को अशफाक काका के खेत पर पहुंच गया जहां मैं काकी के साथ काम कर रही थी।

पीड़िता ने कहा कि आरोपी बार-बार मोटरसाइकिल घुमाने लगा। मेरी काकी और भाभी ने उसे देखा तो चिल्लाने लगीं। काकी ने मेरे पापा को फोन लगाया। हल्ला होता देख अशफाक खान वहां से भागने की कोशिश की। उसने धमकी दी कि यदि वह उससे बात नहीं करेगी तो उसे जान से मार देगा। शोर सुनकर गांव के लोग जमा हुए और पीछा कर के आरोपी को पकड़ लिया। भैरवगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में लिया है।